‘Pataal Lok’ वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर आ गई है. इस सीरीज को क्लीन स्लेट ने प्रोड्यूस किया जो की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन हाउस है. अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की यह पहली फिल्म है. और इसको रिव्यू भी बहुत अच्छे मिल रहे हैं. हलाकि बड़ी स्टारकास्ट ना होने के बाबजूद भी दमदार कहानी और कलाकारों की बेहतरीन अभिनय ने इसे पॉपुलर बना दिया.
और इसी कड़ी में उस पर मीम्स बनना शुरू हो गया है. लोग सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा के मीम्स शेयर कर रहे हैं. हालांकि इन मीम्स को अनुष्का शर्मा ने काफी पसंद किया है.
अनुष्का शर्मा का इंस्टाग्राम पोस्ट- (Pataal Lok Meme)
अनुष्का ने अपने पसंद के दो मीम्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. एक मीम्स में तीन अनुष्का शर्मा की तीन अलग-अलग फिल्मों के लुक का कोलाज है. एक मीम्स में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के उनके लुक के आगे स्वर्ग लोक लिखा हुआ है. इसके नीचे फिल्म ‘सुल्तान’ का लुक है जिसके आगे धरती लोक लिखा हुआ है और आखिरी में फिल्म ‘एनएच10’ का लुक है जिसके आगे पाताल लोक लिखा हुआ है. इनको सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है.
एक अन्य meme में भी तीन लुक का कोलाज है. इसमें ‘फिल्लौरी’ वाले लुक के आगे स्वर्ग लोक, फिल्म ‘सुई धागा’ वाले लुक के आगे धरती लोक लिखा है और फिल्म ‘परी’ वाले लुक के आगे पाताल लोक लिखा हुआ है. यह meme अनुष्का को बहुत पसंद आये, इन मीम्स को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा, ‘यह एक लोक है. याद दिला दें कि पाताल लोक रिलीज हो गई है.’
Suhana Khan ने दिखाया बोल्ड अंदाज, गौरी खान ने क्लिक की सारी तस्वीरें