Tiger Shroff और Shraddha Kapoor एक बार फिर से Baaghi की सीरीज ले आए हैं। Baaghi 3 को देखने के लिए Fans काफी एक्साइटेड हैं। Film को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है मॉर्निंग के शोज में लोगों की संख्या भारी मात्रा में देखने को मिल रही है। और थिएटर्स full है।
Tiger Shroff और Shraddha Kapoor एक बार फिर से Baaghi की सीरीज ले आए हैं। Baaghi 3 को देखने के लिए Fans काफी एक्साइटेड हैं। Film को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है मॉर्निंग के शोज में लोगों की संख्या भारी मात्रा में देखने को मिल रही है। और थिएटर्स full है।
पहले दिन की कमाई

ट्रे़ड एनालिस्ट की मानें तो बागी 3 पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ खाता खोल सकती है। कयास हैं कि फिल्म पहले दिन 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये फिल्म Baaghi 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ देगी। बता दें, बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ कमाए थे और मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 164 करोड़ था।
Film को Ahmed Khan ने Direct किया है। Movie से Fans को काफी उम्मीदें हैं।

Film में कई स्लो मोशन शॉट्स हैं और कान फाड़ू धमाके व जान ले लेने वाले पंच हैं, लेकिन इनमें से कुछ भी फिल्म की कमजोर कहानी की वजह से अपनी छाप नहीं छोड़ पाते।
डायरेक्टर Ahmed Khan ने हर ट्रिक को अपनाया है Baaghi 3 को Full Action Film बनाने के लिए Tiger ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त Action सीन दिए हैं जिसे देखकर आप भी तालियां बजाएंगे।
Tiger की Mom ने दिया Baaghi का Review
Ayesha Shroff ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में Tiger Shroff की Baaghi 3 के बारे में अपनी राय देते हुए लिखा, “भगवान आपको हमेशा खुश रखें मेरे Baaghi। मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं है कि मैं आप पर कितना गर्व करती हूं। भगवान ‘बागी 3’ की पूरी कास्ट और क्रू को आशीर्वाद दे। टाइगेरियंस और ऐक्शन प्रेमी फिल्म जरूर देखें। आपने ऐसा एक्शन हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा होगा। जान लगा दिया तुम्हें चमत्कार दिखाने के लिए।”
अपनी इस Post में Ayesha Shroff ने Tiger की बचपन की फोटो Post की, जिसमें वह व्हाइट टीशर्ट पहने गले में रुमाल बांधे नजर आ रहे हैं।