Actress Avika Gor Hot Photos: कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के चलते 33 साल बाद जहां रामायण फिर से टीवी पर शुरु हुआ है तो वहीं T.V के कुछ और पुराने पॉपुलर सीरियल भी लौट आए हैं। Colors का मशहूर शो बालिका वधू भी हाल ही में छोटे पर्दे पर रिटेलीकास्ट किया गया है। साल 2008 में शुरु हुए इस शो ने 8 साल तक लोगों का मनोरंजन किया था।
इस शो में आनंदी-जगदीश और दादी सा के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब एक बार फिर से इस शो के Telecast होने पर शो की छोटी आनंदी यानि की Avika Gour बहुत खुश हैं। उन्होंने Social Media पर वीडियोज शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।
Bigg Boss से पहले ऐसी दिखती थी Mahira Sharma, पुरानी फोटोज में देखे ‘मसला गर्ल’ का अलग अंदाज़

टीवी पर बालिका वधू ने की वापसी
बालिका वधू बाल विवाह पर आधारित कहानी थी जिसमें अविका ने बतौर Child Artist अपने करियर की शुरुआत की थी। शो के शुरु होने के कुछ दिनों बाद ही आनंदी का नाम सबकी जबान पर चढ़ गया था। इस शो ने ना सिर्फ लोगों का मनोजंरन किया बल्कि इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला।

अविका ने Instagram पर अपने शो के दो Promo Videos जारी किए। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस प्रोमो में अविका बहुत ही Cute लग रही थीं क्योंकि तब वो एक प्यारी सी बच्ची थी, लेकिन अब अविका काफी बदल चुकी हैं। अविका अब पहले से कहीं ज्यादा ग्लैमरस औऱ Fit दिखने लगी हैं।

8 साल चले इस शो में आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका टीवी की Hot Actress में से एक मानी जाती हैं। कुछ समय पहले आईं उनकी तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि वो और भी ज्यादा Fit और Stylish हो गई हैं। शो के वक्त अविका की उम्र काफी कम थीं। बता दें कि अविका ने कुछ समय पहले ही अपना वजन कम किया था जिसके बाद वो और फिट और खूबसूरत लगने लगीं।

अविका के टीवी Career की बात करें तो आनंदी के किरदार में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस शो में जब 5 साल का लीप लिया गया तो छोटी आनंदी बड़ी हो गई और अविका ने शो को अलविदा कह दिय़ा। इसके बाद बड़ी आनंदी का किरदार प्रत्युषा बनर्जी ने निभाया था जिन्हें दर्शकों का प्यार थोड़ी मेहनत के बाद मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि आनंदी के किरदार में लोग अविका को देखने के आदि हो चुके थे।
स्कूल के दिनों में कुछ ऐसी दिखती थी दिशा पटानी, देख लेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे, वायरल हुई फोटो
Celebrity Rare Photos: रोज-रोज देखने को कहां मिलती है फिल्मी सितारों की ऐसी तस्वीरें, बेहद खास है
Bollywood Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।