सुशांत के सुसाइड को 20 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है परन्तु भूमिका चावला (Bhumika Chawla) आज भी उन्हें याद कर भावुक हो जाती हैं
बॉलीवुड में अपने पैर जमाये रखना कितना मुश्किल है, यह तो सभी जानते हैं. वहां हर कोई अपने स्ट्रगल से जूझ रहा है. 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या के केस ने सभी को बेचैन कर दिया है.किसी ने भी ये नहीं सोचा था की इतना शांत स्वभाव के पीछे सुशांत अंदर ही अंदर बॉलीवुड की इस चकाचोन में इस कदर उलझ गए है कि वह जान ही ले लेंगे।किसी को भी अभी तक यह समझ नहीं आ रहा कि सुशांत ने आखिर ऐसा किया क्यों ? और लोग तो उसे आत्महत्या तक मानने को तैयार नहीं हैं. उनके साथ काम कर चुके लोग तो आज भी उनसे जुड़ाव महसूस कर रहे हैं और उन्हें याद कर इमोशनल हो जाते हैं.
भूमिका ने आगे अपने भाव व्यतीत करते हुए आगे लिखा, ‘मैंने तुम्हारे साथ एक ही फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है, लेकिन एक जुड़ाव महसूस करती हूं. क्या वो डिप्रेशन था- कुछ निजी था- तो तुम्हें बताना चाहिए था… अगर वो प्रोफेशनल था- तो तुम इतनी अच्छी फिल्में कर चुके थे… हां मैं मानती हूं कि यहां सर्वाइव करना मुश्किल है… मैं इनसाइडर्स या आउटसाइडर्स की बात नहीं कर रही हूं- जो है सो है… 50 से ज्यादा फिल्में कर लेने के बाद भी मेरे लिए इंडस्ट्री के लोगों से कनेक्ट कर पाना आसान नहीं है. पर मैं फिर भी शुक्रगुजार हूं कि मैं काम कर रही हूं. शायद मैं इसी परिप्रेक्ष्य के साथ काम करना पसंद करती हूं. हमेशा अच्छा सोचने और मानने की कोशिश करती हूं.’
Jacqueline Fernandez ने क्यों छोड़ा Salman Khan का फार्म हाउस
हिना खान की बिकिनी Photos हुईं वायरल, बीच पर मस्ती में पोज देती आईं नजर
‘Mastram 2’ में होगा हद से ज्यादा बोल्ड कंटेंट, जाने कैसे शूट होंगे एडल्ट सीन
Shirley Setia Photo: बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही वायरल हुई इस खूबसूरत हसीना की ये तस्वीरें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।