Bollywood Celebrity Rare And Unseen Photos: Bollywood की फिल्मों ने पूरी दुनिया में धूम मचाई है. बॉलीवुड से जुड़ी छोटी-छोटी बातों को जानने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रहती है. बॉलीवुड के बारे में जितना जानो वह कम है. अपनी पुरानी तस्वीरों (Old Photos) को हर व्यक्ति बहुत चाव के साथ देखता है. हर किसी को पुरानी तस्वीर देखने में मजा आता है.
खासकर आजकल के युवाओं को पुरानी तस्वीरों में बहुत रूचि होती है. वह अपने दादा-दादी, मम्मी-पापा की तस्वीरों को बहुत दिलचस्पी के साथ देखते हैं. लेकिन आज के इस Post में हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ अनदेखी और रेयर तस्वीरें लेकर आये हैं. बॉलीवुड प्रेमियों के लिए ये तस्वीरें हमने बहुत मुश्किल से ढूंढी है. तो चलिए आपको दिखाते हैं फिल्म जगत की कुछ अनदेखी और बेहद ही ख़ास तस्वीरें.
योगा करते हुए बेहद सुंदर लगती हैं ये 10 अभिनेत्रियाँ
Bollywood Celebrity Rare And Unseen Photos

Jaya Bachan और Amitabh की शादी की ये Rare Photo आपने कहीं नहीं देखी होगी

Sahid Kapoor और Amrita Rao के साथ दिखने वाला ये बच्चा आज Bollywood Hero है. जी हां, आपने सही पहचाना! यह नन्हा मासूम कोई और नहीं, बल्कि शाहिद के छोटे भाई Ishan Khattar हैं.

ये बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्री हैं. इन्होंने खुद कुछ दिनों पहले इस तस्वीर को अपने Social Media Account पर शेयर किया है. क्या हुआ, आपने अब तक दीपिका पादुकोण को नहीं पहचाना? दीपिका Bollywood Highest Paid Actresses में से एक है।

इस फोटो में जिसे आप देख रहे ये कोई और नहीं बल्कि Arjun Kapoor हैं. कुछ दिनों पहले अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अर्जुन ने ये तस्वीर शेयर की थी.

बताइए ये कौन मोहतरमा हैं. नहीं पहचाना? कजिन भाई के साथ छाते में नजर आने वाली ये बच्ची आज की मशहूर Actress Shraddha Kapoor हैं.

90 के दौर में Makeup दादा से शूटिंग सेट पर मेकअप करवाते Ajay Devgan.

सरदार के गेटउप में नजर आने वाला यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि हम सबके ‘सांवरिया’ Ranveer Kapoor हैं.

भाईजान की इस तस्वीर को बहुत कम लोगों ने देखा होगा. ये फोटो 90 के दशक में ली गयी थी.

सैफ अली खान और अमृता सिंह के साथ नन्ही सारा अली खान.

ह्रितिक के साथ इस तस्वीर में बॉलीवुड की सबसे Cute Actress भी हैं. बता दें, जिस बच्ची ने White Hair Band लगाया है, वह आलिया भट्ट हैं.

बचपन के दिनों में भी संजू बाबा यानी संजय दत्त का टशन कम नहीं था. इस सूट में वह काफी Cute दिख रहे हैं.

इस तस्वीर में दिखने वाला बच्चा बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. जी हां, आपने सही पहचाना, ये आमिर खान हैं.

केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते हुए श्रीदेवी. इस फोटो में आगे की तरफ दिखने वाला बच्चा ह्रितिक रोशन हैं.

इस तस्वीर में सफ़ेद शर्ट में खड़ा व्यक्ति शाहरुख़ खान हैं. ये तस्वीर उस वक्त की है जब शाहरुख़ Bollywood में Career बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
- एक गलती की और बुरी तरह से बदनाम हो गईं ये 5 मशहूर अभिनेत्रियां
- शीर्ष 10 सबसे सेक्सी और हॉटेस्ट भारतीय मॉडल
Bollywood Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।