बॉलीवुड हर साल यंग टैलेंट को मौका देता है और इसी सिलसिले को जारी रखते हुए 2020 में कई नए चेहरों की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। 2020 में भी कई ऐसे नए चेहरे हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर अपनी चमक बिखेरेंगे। इनमें स्टारकिड्स से लेकर साउथ के बड़े नाम भी शामिल हैं जो पहली बार बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे।
1) मानुषी छिल्लर
2017 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद से ही मानुषी के बॉलीवुड में एंट्री करने की खबरें लगातार आ रही थीं जो कि नवंबर 2019 में सच साबित हुईं। इस साल २०२० में मानुषी फिल्म पृथ्वीराज चौहान से डेब्यू करेंगी जिसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी।
2) शालिनी पांडे
अर्जुन रेड्डी फिल्म में प्रीति का किरदार निभाने वाली शालिनी पांडे को बॉलीवुड में भी ब्रेक मिल गया है। वह रणवीर सिंह के साथ जयेश भाई जोरदार में नजर आएंगी।
3) क्रिस्टल डिसूजा
‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘एक नई पहचान’ जैसे टेलीविजन शोज और ‘फितरत’ वेब सीरीज में काम कर चुकीं क्रिस्टल 2020 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। वह अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी स्टारर ‘चेहरे’ में नजर आएंगी।
4) आलिया फर्नीचरवाला
पूजा बेदी की बेटी आलिया सैफ अली खान स्टारर ‘जवानी जानेमन’ से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह सैफ की बेटी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ हैं और इसमें तब्बू भी नजर आएंगी। जवानी जानेमन फरवरी 2020 में रिलीज होगी।
5) अहान शेट्टी
साजिद ने ही सुनील शेट्टी को भी 1993 में वक्त हमारा है में ब्रेक दिया था और अब सुनील शेट्टी के बेटे अहान को 2020 में लॉन्च करने जा रहे हैं। साजिद तेलुगू फिल्म RX100 की हिंदी रीमेक से अहान को लॉन्च करेंगे, फिल्म मई में रिलीज होगी।
6) कीर्ति सुरेश
66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में फिल्म ‘महानती’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली कीर्ति भी बॉलीवुड में डेब्यू करती दिखेंगी। वह फिल्म ‘मैदान’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगी।