If You Are Searching For Best Couple Shayari in Hindi For Your Love? Then You Are In The Right Place. In this article, We share Some Romantic Love Shayari For Couples With Images. This is for the lovers who want to get lost in each other’s love and want to know how to express their love to their life partner, then this Romantic Couple Shayari is going to be very useful for you.
That’s why we have brought sweet couple shayari for you. With the help of these Sweet Couple Shayari and Couple Shayari Status you can bring smile on face of your lover or girlfriend, husband or wife and loved ones. Make sure to read this article till the end to choose your favorite Sweet Couple Shayari.
Couple Shayari in Hindi
If you are also looking for brand new Sweet Couple Shayari Status, then here the complete collection has been prepared for you. Here you can select the Sweet Couple Shayari Status of your choice.
इतना भी मत सता कुछ तो ख़ैर कर,
मेरा दिल आ न जाये किसी ग़ैर पर
मग़र ये मुझसे मुमकिन होगा नहीं,
तेरे लिए ही आया हूँ दरिया तैर कर
तुम बातें करो, तो शमा-सी जगमगाती है,
मैं बेसुध परवाना-सा शमा को देखा करता हूं।
मेरे हाथों की तुम लकीर बन गई हो,
जो कभी न फूटे, वो तकदीर बन गई हो,
देखता हूं ख़्वाब तुम्हारे साथ के हर रोज,
प्रिये, तुम मेरे ख़्वाबों की ताबीर बन गई हो।
हाल-ए-दिल तुम्हारे सामने बयां करता हूं,
दिल की गहराई से मैं तुमसे प्यार करता हूं,
दुनिया जले तो जले मुझसे,
मैं अपनी मोहब्बत पर गुमान करता हूं।
तुम्हारे होने से मेरा यह जीवन रंगीन है,
तुम्हारा प्यार मेरे लिए नाजनीन है,
न जाना तुम दूर, यह वादा करो आज,
तुमसे ही मेरे चांद सितारे आफ़रीन हैं।
हर दुआ में मांगा है प्यार तुम्हारा,
कभी छूटे से ना छूटे ये साथ हमारा,
हर कदम चलूंगी साथ हाथ थामे,
तुम भी न छोड़ना ये दामन हमारा।
उस रोज़ जब देखा था तुझे पहली दफ़ा
दिल भी खुश था जो था हमसे खफ़ा
आज भी वही ताज़गी लगती है तुझमे
जवां देखूं तुझे आज भी हर मर्तबा
खबर ही नहीं हुई
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर
मेरी नींद उड़ा गए।
चेहरे पर बनावट का गुस्सा
आँखों से छलकता पियार है
इस शौक। .इ आदत को किया चाहिये
टकरार भी है और इकरार भी है
तुम में न जाने क्या बात है,
कि तुम में इस तरह खो जाती हूं,
तुम ख़्वाबों में मिलने आओगे,
ये सोच कर दिन में भी सो जाती हूं।
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ।
रोज़ रोज़ आता हूँ गली में तेरी,
फूल पर किसी भँवरे की तरह
और तूने खिड़की भी नहीं खोली,
समझकर मुझे किसी मुसाफिर की तरह
दिल में इस कदर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके!
जो तुम हो पास, मेरे साथ,
तो खुशियां हैं मेरे पास,
रब से यही अरदास,
जिंदगी भर रहे तेरा साथ।
उपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो
नजरें चुराते हो दिल बेकरार करते हो
लाख छुपाओ दुनिया से मुझको खबर है
तूम मुझे खुद से भी ज़्यादा प्यार करते हो
तुम्हारा साथ होना किस त्योहार से कम नहीं,
सच कहूं, तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी, जिंदगी नहीं।
आज फिर मिले थे हम बिछड़ने की नीयत से
मग़र उसकी नज़रो में देखा हमने तबियत से
मुसलसल कहती रही यही शायद मुझसे,
की जी नही पाओगे बिछड़कर हकीकत से
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना,
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है।
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा।
सिर्फ तुम ही काफी हो दो
पल की जिंदगी के लिए,
हालत जैसे भी हो बस
हमेशा साथ रहना..!
हमारे किसी बात से खफा मत होना
पहिली बार चाहा है हमने किसी को,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो !
असली प्यार तो वो है जिसमें मिलने
की उम्मीद ना हो फिर भी उसका
इंतज़ार हो। Couple Shayari
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है
खुदा की कसम ज़िंदगी रही
तो मुलाकात भी होगी।
उनकी यादों को प्यार करते हैं,
लाखों जन्म उन पर निसार करते हैं,
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे,
हम आज भी उनका इन्तजार करते हैं.
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया.
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको
सिर्फ़ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं.
शौहरत का शौक नहीं कहाँ,
मैं बस बदनाम होना चाहता हूँ,
तेरा आशिक हूँ बस तेरे
प्यार में नीलाम होना चाहता हूँ.
हर पल उस से मिलने की चाहत
क्यों होती है? हर पल उसकी ज़रूरत
क्यों होती है.. जिसे हम मिल नहीं सकते,
ना जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है!
उपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो
नजरें चुराते हो दिल बेकरार करते हो
लाख छुपाओ दुनिया से मुझको खबर है
तूम मुझे खुद से भी ज़्यादा प्यार करते हो
धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है
दिल से तुम्हें अपना बना कर देखा है
जिन्दगी खिलखिलाने लगी है मेरी
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है।
Love Couple Shayari in English
Tum lakh chupao seene me
Ehsaas hamari chahat ka
Dil jab bhi tumhara dhadka hain
Aawaz yaha tak aayi hain..
Saree ke pallu ko kamar me
Yu na sareaam dabaya kar,
Kamar ka toh pata nhi…
Dil hamara lachak jata hain.
Aapke deedar ke liye dil tarasta hain.
Aapke intezar me dil tadapta hain,
Kya kahe iss pagal dil ko jo
Hamara hokar bhi aapke liye dhadakta hain.
Udaas nhi hona kyuki main saath hoon tere,
Samne na sahi par aaspaas hoon tere,
Palke band karke jab bhi dil me dekhoge,
Main har pal tumhare sath hoon.
Lakho ki hashi tumhare naam kar denge,
Har khusi tumpar kurbaan kar denge,
Aaye hamare pyaar me koi kami toh
Kah dena, iss zindagi ko akhiri salam kah denge,
Jakhm jab seene ke bhar jayenge,
Anshu jab moti bankar bikhar jayenge,
mat puchna kisne dhoka diya,
Warna kuch apno ke chehre utar jayenge.
Hum ummeed ki duniya basate rahe,
Wo bhi pal pal hame aajmate rahe,
Jab mohabbat me marne ka waqt aaya,
Hum mar gaye aur wo muskurate rahe..
Friends, we hope that you liked the love couple shayari mentioned in this post. With the help of these Sweet Couple Shayari, you can express your love towards your partner.
We hope that every day brings you lots of happiness and love stays the same in both of your life and you stay happy for life. You must share these shayari with your partner along with social media, in this way you can keep your partner happy.
Get Bollywood, Hollywood, Health Tips and Top 10, visit BollywoodTadka. Follow us on FACEBOOK page for the latest updates.