Dabboo Ratnani Calendar 2020: Bollywood Film Industry में अपने बेहतरीन काम और रंगीन मिजाज के लिए मशहूर फैशन फोटोग्राफर Dabboo Ratnani ने अपना कैलेंडर लॉन्च कर दिया है। कैलेंडर बनाने का यह उनका 21वां साल है और इस बार उन्होंने ने इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी, इसमें उन्होंने 14 सितारों को यूनिक एंगल से कैमरे में कैद किया है।
हर साल कोई न कोई एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस से सबको चौंका देती है, इस बार भी ऐसा हुआ. 2020 के कैलेंडर में बॉलीवुड की तीन मशहूर एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर धमाका किया.
इसमें सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड की गर्मी कहे जाने वाली सनी लियोनी (Sunny Leone), इसके साथ बॉलीवुड की दो और बड़ी एक्ट्रेसेस Bhumi Padnekar और Kiara Adwani भी डब्बू रतलानी के 2020 कैलेंडर (Dabboo Ratnani 2020 Calendar) के लिए अब तक के सबसे बोल्ड अवतार में नजर आई हैं.
Dabbo Ratnani Calendar 2020
#1. Sunny Leone
#2. Kiara Adwani

ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस साल भी कैलेंडर पर नजर आई हैं। इस बार का उनका लुक काफी हटकर है, जिसमें वह टॉपलेस होकर अपने आप को पत्तों से ढकने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।
#3. Bhumi Padnekar
भूमि को फोटोशूट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बाथटब में उतरना पड़ा। फिर क्या उनकी इस फोटो को देख कर बूढ़ा भी जवान हो जायेगा। भूमि के इस अंदाज़ के बारे में फैन्स ने शायद सोचा भी न होगा।
#4. Jacqueline Fernandez

डब्बू रतनानी ने कैलेंडर में ऐक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस का अलग ही अंदाज में फोटोशहोत किया। वह एक घोड़े की लगाम पकड़े हुए नजर आ रही हैं।
इस कलैंडर की खास बात ये रही की ऐसा पहली बार हुआ है की कियारा और भूमि ने टॉपलेस होकर फोटोशूट करवाया शायद यही वजह है कि इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही जबरदस्त धमाका किया है.