अपनी ड्रेस के कारण TROLL हुईं दीपिका, लोगों ने कहा- ‘रणवीर की संगत का असर है’

You are currently viewing अपनी ड्रेस के कारण TROLL हुईं दीपिका, लोगों ने कहा- ‘रणवीर की संगत का असर है’

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी फिल्म ‘छपाक (Chhapaak)’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। दीपिका अपनी फिल्म का प्रमोशन करने सोमवार को मुंबई के जुहू में स्थित जेडब्ल्यू मैरियट पहुंची। लेकिन दीपिका जिस ड्रेस में वहां पहुंची वो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल, इस दौरान दीपिका व्हाइट के ऊपर ब्रालेट पहनी हुई थीं। दीपिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं

81165879 1248243252033445 2264079494551699456 n

दीपिका की इस ड्रेस पर लोग यह कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि यह रणवीर सिंह की संगत का असर है. बता दें, रणवीर सिंह भी आए दिन अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आ ही जाते हैं.

deepika padukone movie chappak

यह फिल्म एसिड सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बनी है. दीपिका पहली बार डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ काम करने जा रही हैं. फिल्म में दीपिका मालती नाम का किरदार प्ले कर रही है.

Bollywood Tadka Team

Bollywood News In Hindi: Bollywood Masala News in Hindi, Hindi Film News, Bollywood Life Hindi, Bollywood Entertainment News, Current Bollywood News.

Leave a Reply