जब डॉक्टर जोशी दोनों बत्रा जोड़े को बताते हैं कि स्पर्म मिक्स अप हो गया है, फिल्म का एक किरदार आवेगवश बोलता है- “अरे गाने हैं जो मिक्स कर दिया”।। इसी तरह से हल्के फुल्के संवाद और दिलचस्प किरदारों से सजी है फिल्म ‘गुड न्यूज़’। हालांकि फिल्म में कुछ बातें हैं जो चुभती हैं, खासकर adoption (गोद लेना) को लेकर बोले गए सभी संवाद। आईवीएफ को दर्शकों के दिमाग तक पहुंचाने के लिए adoption को गलत बताना कतई सही नहीं है।
वरुण बत्रा (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा उर्फ दीपू (करीना कपूर) की शादी को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्हें बच्चा नहीं है। इनके पास अच्छी नौकरी, मुंबई की हाई सोसाइटी में घर, भरा पूरा परिवार सभी कुछ है, लेकिन एक बच्चे की कमी दीप्ति को हमेशा खलती है। ऐसे में वरुण के बहन दीप्ती और वरुण को डॉक्टर से मिलते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें आईवीएफ से माता- पिता बनने की सलाह देते हैं।
दोनों राजी हो जाते हैं। वरुण और दीप्ति के अलावा उसी क्लीनिक में आईवीएफ से माता- पिता बनने आए हैं हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनिका बत्रा (कियारा आडवाणी)। ये दो कपल एक दूसरे से बिल्कुल उत्तर-दक्षिण हैं।। एक मुंबई के हाई सोसाइटी बिजनेसमैन, तो दूसरा चंडीगढ़ का अल्हड़ देसी। अब डॉक्टर द्वारा आईवीएफ तकनीक में एक गड़बड़ी हो जाती है।। और वह गड़बड़ी है स्पर्म मिक्स अप।।
यानि की हनी का स्पर्म दीप्ति में और वरुण का स्पर्म मोनिका में। अब दोनों कपल इस अटपटी स्तिथि से कैसे निकलते हैं और उन्हें बच्चे का सुख मिल पाता है या नहीं।। पूरी फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती है
अभिनय – फिल्म के सबसे मजबूत पक्षों में से एक है फिल्म की स्टारकास्ट। अक्षय कुमार और करीना कपूर बतौर कपल बेहद शानदार दिखे हैं। उनके बीच का रोमांस, नोक झोंक, आवेग सभी हाव भाव खुलकर सामने दिखते हैं।
शानदार अदाकारी के साथ एक हल्की फुल्की मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं तो इस साल का अंत ‘गुड न्यूज़’ के साथ कर सकते हैं। फिल्मीबीट की ओर से फिल्म को 3.5 स्टार।