अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम इस साल आपको ईद पर ऑनलाइन हॉटस्टार पर रिलीज़ हो सकती है। लक्ष्मी बम ने अपनी कीमत से दोगुना डील डिज़्नी हॉटस्टार के साथ कर ली है। और दर्शको के लिए त्यार है।
अब एक और फिल्म इस फेहरिस्त में आ चुकी है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स ने गुंजन सक्सेना बायोपिक कारगिल गर्ल को नेटफ्लिक्स के हवाले करने का फैसला कर लिया है।
यानि अगर सबकुछ ठीक रहा और लॉकडाउन यूं ही चलता रहा तो फैन्स गुंजन सक्सेना बायोपिक (Gunjan Saksena Biopic) को घर बैठे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख पाएंगे।