ऋतिक रोशन की Film Krrish 4 को लेकर दर्शक बहुत उत्साह में है। हिंदी सिनेमा के इस सुपरहीरो को एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। फ़िल्म की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए फिल्म मेकर्स राकेश रोशन कुछ दिलचस्प ट्विस्ट कहानी में लाने वाले हैं। इनमें से एक कृष के पिता रोहित मेहरा को फिल्म में वापस लिया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो लॉकडाउन के दौरान राकेश रोशन ने Film Krrish 4 स्क्रिप्ट पर काफ़ी मेहनत की है और इसमें कुछ रोमांचक बातें जोड़ी हैं। कृष सीरीज़ की इस चौथी फ़िल्म में ऋतिक का किरदार कृष्णा यानि कृष अपने पिता रोहित मेहरा को वापस लाने के लिए टाइम ट्रैवल कर सकता है। यानि ऋतिक एक बार फिर फ़िल्म में डबल रोल में दिखने वाले हैं। कृष के एलियन दोस्त जादू की भी वापसी हो सकती है,जादू से सम्पर्क साधने के लिए रोहित का होना ज़रूरी है।

फ़िल्म ट्रेड से मिली जानकारी से बताया गया है, कि ऋतिक को भी यह आइडिया पसंद आया है। इसके लॉक होते ही राकेश रोशन ने अपने भाई राजेश रोशन के साथ इसके संगीत पर काम करना शुरू कर दिया। रोचक बात यह है कि कृष 4 को बड़े स्केल पर डेवलप किया जा रहा है, जिसके कारण वीएफएक्स के काम के लिए शाह रुख़ ख़ान की कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट से बात चल रही है।
ऋतिक की फिल्म कृष 4 में कई सारे सुपर विलेन नज़र आ सकते है, जो कृष से मुकाबला करेंगे। रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका चोपड़ा चौथी इंस्टॉलमेंट का हिस्सा नहीं बनेंगी। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है।
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म Kooli no1 अगले साल थिएटर्स में होगी रिलीज़
शारुख खान अपने स्कूल समय में ऐसे दिखते थे, वायरल हुई थ्रो बैक तस्वीर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।