बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट कर दी जानकारी, मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जगदीप (Jagdeep – Surma Bhopali) के निधन जुलाई को हो गया है. अजय देवगन ने उनके निधन के कुछ समय बाद ही ट्वीट पर यह खबर दी थी।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जगदीप (Jagdeep Died) के निधन को लेकर किया है.अजय देवगन ने ट्वीट पर लिखा ‘जगदीप साहब के निधन का दुखद समचार अभी-अभी सुना है. उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा है. मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ है. जगदीप साहब के लिए दुआ.’ एक्टर जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वह कई समय से बीमार भी चल रहे थे।
जगदीप (Jagdeep Death) बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे थे, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी।उन्होंने बोलीवूड में कुछ सुपरहिट फिल्मो में भी काम किया जैसे शोले,शोले में उनका किरदार सुरमा भोपाली का था।
दरअसल जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उनका जन्म 29 मार्च, 1939 में हुआ था। उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. मशहूर एक्टर जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके बेटे हैं. जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी।
सरोज खान की बेटी का खुलासा, बोलीं- सलमान खान हमारे साथ हमेशा परिवार की तरह खड़े रहे हैं
भूमिका चावला हर दिन सुशांत सिंह राजपूत को याद कर के सोचती रहती हैं ये बात
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।