में South Indian Movies बहुत ज्यादा देखता हु, जब मैंने फिल्म ‘Singham’ देखी। उस फिल्म के बाद से ही मैं Kajal Agarwal का ‘फैन’ बन गया था। वहीं दूसरी तरफ मुझे ब्लू कलर भी बहुत ज्यादा पसंद है। वैसे ब्लू कलर दिखने में तो शानदार होता ही है इसके अलावा भी उसके बहुत से फायदे होते हैं।
जैसे कि इस कलर को पसंद करने वाले लोग साधारण की तुलना में असाधारण वस्तुओं की ओर अपना झुकाव अधिक रखते हैं। इसीलिए काजल अग्रवाल भी इस कलर को बहुत पसंद करती हैं। वो इस कलर को अपने लिए बहुत लकी भी मानती हैं।
Dabboo Ratnani Calendar 2020: Sunny Leone के साथ Topless हुईं बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस
फ़िल्मी करियर की शुरुआत
काजल अग्रवाल बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ से की थी। काजल की पहली फिल्म न तो कुछ ख़ास कमाल दिखा पाई थी
फिर उन्हें मिलने लगे साउथ से फिल्मों के ऑफर
पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें साउथ इंडियन फिल्मों से ऑफर मिलने लगे और उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों में अपना कॅरिअर बनाने चले गई।
यह थी काजल की साउथ की पहली फिल्म
काजल ने SOuth Indian Movies में अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आई तेलुगू फिल्म ‘तेजा’ से की थी।
‘मगधिरा’ से बन गई थी काजल स्टार
2009 में आई ‘मगधिरा’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी और इस फिल्म ने उन्हें स्टार का दर्ज़ा दिला दिया था।
फिल्म ‘सिंघम’ ने दिलाई थी उन्हें बॉलीवुड में पहचान
साल 2011 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ के बाद काजल बॉलीवुड में भी एक जाना पहचाना चेहरा बन गई हैं।
मॉडलिंग के दिनों में Katrina Kaif की 10 पुरानी तस्वीरें
Katrina Kaif Biography In Hindi – कैटरीना कैफ की जीवनी
Bollywood Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।