The Kapil Sharma Show-टेलीविज़न के पॉप्युलर कॉमेडी शो ‘The Kapil Sharma Show’ को लॉकडाउन के बीच दर्शकों ने काफी मिस किया। लेकिन ऐसा खा जा रहा है कि जुलाई से इस शो के नए एपिसोड्स टेलिकास्ट किए जाएंगे। शूटिंग शुरू हो चुकी है। खबर है कि शो के परफॉर्मर कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह भी कुछ अपना नया करने वाले हैं।
हाल ही में कृष्णा ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमे उन्होंने बताया कि वह भर्ती के साथ एक नया शो लॉन्च करने वाले हैं। दोनों कि यही कोशिश रहेगी कि वह अपनी जोड़ी से एक बार फिर दर्शकों को अलग अंदाज में हंसाये।
सोशल मीडिया पर कृष्णा ने अपने शो का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा कि बहुत लंबे समय बाद शूटिंग पर लौटे हैं। हर 10 मिनट में हाथ सैनिटाइज कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। हर लंच या डिनर ब्रेक में कॉस्ट्यूम बार-बार धुलते हैं। स्टाफ पूरी तरह से पीपीई किट में कवर रहता है और हमारे साथ बिलकुल नहीं घुलता-मिलता। हमारा नया शो का नाम, ‘फनहित में जारी’।
यह तो सभी जानते है कि कृष्णा अभिषेक ‘द कपिल शर्मा शो’ में सपना के रोल अदा करते हैं। और भारती भी कपिल के शो में कई किरदार निभाती हुई दिखाई दी हैं। कृष्णा के इस नए शो में कॉमेडियन मुजीब के नज़र आने के भी संभावना हैं। यह तीनों इससे पहले भी कुछ शो में साथ नजर आ चुके हैं। भारती और कृष्णा का यह नया शो भारती के पति और राइटर हर्ष लिंबाचिया का प्रोडक्शन हाउस बना रहा है।
इस बॉलीवुड एक्टर से प्यार करती थी शिल्पा शेट्टी, 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म Kooli no1 अगले साल थिएटर्स में होगी रिलीज़
Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।