‘बड़े होठों वाली’ Big Boss 13 की कंटेस्टेंट रही माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को लोग इसी नाम से चिढ़ाते हैं. बिग बॉस में आने के बाद माहिरा को पूरा देश अच्छे से जानने लगा. शो के अंदर उनकी खूबसूरती हमेशा आकर्षण का केंद्र रही. हम ये भी कह सकते हैं कि Big Boss के 13वें सीजन की सबसे हॉट और ब्यूटीफुल कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ही थी.
यही वजह थी कि पारस छाबड़ा अपनी गर्लफ्रेंड होते हुए भी माहिरा के पीछे पड़ा था. बिग बॉस में माहिरा के मसले और होंठ दोनों ही बड़े Popular हुए. शो के अंदर लोगो को Paras Chabra और Mahira की रोमांटिक कैमेस्ट्री भी देखने को मिली.

ये तो सभी जानते हैं कि माहिरा शर्मा Big Boss 13 का हिस्सा थी. आज हम आपको माहिरा की बिग बॉस में आने से पहले की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. माहिरा की पहले की इन तस्वीरों में और वर्तमान की Photos में आपको काफी अंतर देखने को मिल जाएगा.

25 नवंबर 1997 को जम्मू कश्मीर में जन्मी माहिरा शर्मा महज 22 साल की हैं. माहिरा ने बहुत कम उम्र में ही काफी लोकप्रियता हासिल कर ली हैं. माहिरा मूल रूप से भले ही जम्मू और कश्मीर की रहने वाली हो लेकिन उनका Graduation मुंबई से ही हुआ हैं.

T.V पर माहिरा का पहला सीरियल 2016 में आया ‘यारों का टशन’ था. इसके बाद उन्हें ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’, पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल, ‘नागिन 3’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे Popular सीरियल्स में भी देखा गया था. माहिर एक सफल टिकटॉक स्टार भी हैं. वहां उन्हें कई हजार लोग Follow करते हैं. वे कई पंजाबी Music Videos में भी नजर आ चुकी हैं.

Big Boss के अंदर माहिरा के कई लोगो से झगड़े हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मसले शहनाज गिल, रश्मि देसाई और आसिम रियाज के साथ हुए हैं.

Show के अंदर पारस अक्सर माहिरा को गले लगाना या पप्पियाँ देना जैसी हरकतें करते रहते थे. हालाँकि माहिरा हमेशा यही बोला करती थी कि वे और पारस सिर्फ आपस में अच्छे दोस्त हैं. शो में कई बार यह भी बोला गया था कि माहिरा Big Boss में सिर्फ पारस की वजह से आगे आ पाई हैं. Big Boss 13 में वे 7वें नंबर पर थी.

अफवाहों की माने तो Big Boss में आने से पहले माहिरा अभिषेक शर्मा को डेट किया करती थी. चुकी उन्हें Show में आना था इसलिए वे Breakup कर Big Boss का हिस्सा बनी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये वही अभिषेक शर्मा हैं जिन्होंने ‘कहो ना प्यार हैं’ फिल्म में ऋतिक के बचपन का रोल किया था.
ये हैं बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहनों की जोड़ी, किसी की आयु में 25 तो किसी में 14 साल का है अंतर
योगा करते हुए बेहद सुंदर लगती हैं ये 10 अभिनेत्रियाँ
Bollywood Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।