Nia Sharma 30th Birthday: टीवी की खूबसूरत अदाकारा निया शर्मा ने 17 सितंबर को 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। निया ने अपने करीबियों के साथ अपना बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दौरान निया को कई सारे केक, गिफ्ट्स मिले, लेकिन बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान निया ने जो केक काटा उसे लेकर वह फैंस के गुस्से का शिकार हो गई हैं। फैंस ने केक को अश्लील बताकर उन्हें ट्रोल करना शुरू किया।
हालांकि निया शर्मा (Nia Sharma) को उनके बर्थडे केक के लिए बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया। यूजर्स ने उनके केक की शेप पर सवाल उठाते हुए आपत्तिजनक कॉमेंट किए। उन्होंने निया के साथ-साथ उनके केक को भी अश्लील बताया।
निया बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस में से है निया का कातिल फिगर किसी को भी मदहोश कर सकता है।
टॉपलेस हुईं एक्ट्रेस Mouni Roy, समंदर किनारे दिखाया हॉट अंदाज
आपको बता दें कि निया ने शो काली के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन एक हजारों में मेरी बहना है (Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai) के साथ उन्होंने लोकप्रियता हासिल कीं.
Devoleena Bhattacharjee Hot Photos: संस्कारी ‘गोपी बहू’ ने शेयर की बिकिनी फोटो
निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी जगत की सबसे बोल्ड और स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. उनका नाम एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं (Sexiest Asian Women) में गिना जाता है. निया एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं में 2016 में तीसरे और 2017 में दूसरे स्थान पर रह चुकी हैं.
निया शर्मा अक्सर ही अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेंस के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं जिसमे वह कभी अपनी बॉडी को दिखती है तो कभी अपने बोल्ड फोटोशूट (Bold Photoshoot) की वजह से.
Ragini MMS फेम Karishma Sharma की ये तस्वीरें बढ़ा रही हैं सोशल मीडिया का तापमान
Model Helga Lovekaty ने अपने बोल्ड फोटोज से मचाया इंटरनेट पर धमाल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।