रामायण (Ramayan) के ऊपर आज तक बहुत सारे सीरियल्स और फ़िल्में बन चुकी हैं, लेकिन रामानंद सागर की ‘रामायण’ आज भी हमारे दिल में बसती हैं. Lockdown के चलते दूरदर्शन पर इस समय रामायण का पुनः प्रसारण किया जा रहा हैं.
इस वजह से रामायण में अभिनय करने वाले सभी कलाकार भी एक बार फिर से छाए हुए हैं. रामायण में सीता का रोल करने वाली Dipika Chikhlia तो हद से ज्यादा फेमस हो रही हैं. Social Media पर लोग एक बार फिर से दीपिका से जुड़ी हर जानकारी Search कर रहे हैं.
दीपिका और हेमंत की शादी की ये तस्वीरें Internet पर तेजी से Viral हो रही हैं। दीपिका की यह ख़ास तस्वीर 30 पुरानी हैं। ये तबकी बात हैं जब दीपिका ने हेमंत टोपीवाला (Hemant Topiwala) के साथ 7 फेरे लिए थे। दिलचस्प बात ये हैं कि उनके Wedding Reception में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना भी शामिल हुए थे। दरअसल रामायण में सीता का रोल निभाने के बाद दीपिका की इज्जत समाज में बहुत बढ़ गई थी।
दीपिका की निजी जिंदगी की बात करे तो उनके पति Hemant Topiwala एक गुजराती बिजनेसमैन हैं. हेमंत की Cosmetic Products की एक कंपनी हैं. दीपिका भी इस कंपनी में रिसर्च और Marketing Team की हेड के रूप में काम करती हैं. इस कंपनी में श्रृंगार बिंदी और नेलपॉलिश बनाई जाती हैं.
हेमंत टोपीवाला से शादी के बाद दीपिका के घर दो बेटियों का जन्म हुआ. इनके नाम जूही टोपीवाला (Juhi Topiwala) और निधि टोपीवाला (Nidhi Topiwala) हैं. दीपिका अपनी दोनों बेटियों के बेहद करीब हैं. शादी हो जाने के बाद दीपिका बहुत कम फिल्मों में ही नजर आई हैं. अंतिम बार उन्हें आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में वे परी (यामी गौतम) की मम्मी बनी थी.
रामायण इन दिनों दूरदर्शन पर बहुत TRP बटोर रहा हैं. 33 साल पुराने इस सीरियल को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इसी के बारे में बातें कर रहे हैं. कई लोग तो रामायण देखते हुए अपनी सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस तरह पुरानी और नई दोनों ही Generations इस सीरियल से जुड़ गई हैं.