लॉकडाउन के चलते सलमान खान अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में रह रहे हैं. मगर वहां रहते हुए भी सलमान (Salma Khan) जरूरतंदों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं हैं. ईद के खास मौके पर पनवेल में आसपास के गांवोंवालों को बांटने के लिए खासतौर पर 5000 ईद किट्स तैयार करवाये हैं.
किट्स में खान-पीने के अलावा दूध, तरह तरह के ड्रायफ्रूट्स, शक्कर और सेवई शामिल है. सूत्रों से पता चला कि कल शाम को मुम्बई से ईद किट्स से भरा एक ट्रक पनवेल के फार्म हाउस के लिए रवाना हुआ था.
ऐसा ही कुछ दिन पहले सलमान ने पनवेल के फार्म हाउस में रहते हुए वह के गांव वालो को राशन और जरूरी चीजें बांटकर सैंकड़ों लोगों की मदद की थी. इस वीडियो के खुद सलमान खान गाड़ी में सामान रखवा रहे थे ये वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था.
इस मुश्किल घडी में सलमान खान ने ‘Being Haangryy’ के दो मिनी ट्रक भी मुम्बई के विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर इन किट्स को गरीब और जरूरतमंद लोगों को बाटा गया. इन किट्स में दो किलो दूध, 250 ग्राम मिक्स ड्रायफ्रूट्स, पाव किलो सेवई, एक किलो शक्कर जैसी चीजें रखी गयीं हैं. पिछले दो दिनों में अब 5000 से ज्यादा ऐसे किट्स लोगों में बांटे जा चुके है।
- Unika Ray के Hot Photos ने social media पर तहलका मचाया
- Disha Patani की कुछ Hot Swimsuit तस्वीरें
- Pavi Padukone भारत की famous Fitness Model ने अपनी हॉट फोटोज से मचाया तहलका
- Brandi Love Biography/Wiki, Age, Height, Husband, Photos & More
- Happy Valentine Day Shayari For Boyfriend/Girlfriend