बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के एक गांव में बाढ़ से प्रभावित हुए 70 घरों को पुनः बनाने के लिए मदद की है. महाराष्ट्र केबिनेट के मंत्री राजेंद्र पाटिल (Rajendra Patil) ने सलमान खान को इस मदद के लिए किया आभार व्यक्त किया है.
सलमान खान ने लॉकडाउन का पूरा वक्त अपने फार्महाउस पर बिताया. इस दौरान उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो बनाई और उनके फैंस को दिया प्यार का संदेश। इस दौरान उन्होंने Corona Virus की वजह से पीड़ित लोगो की भी मदद की. उन्होंने करोड़ो रुपए के फूड पैकेट दान किए और फिल्म इंडस्ट्री जुड़े वर्कर के लिए भी अनुदान दिया.
बॉलीवुड की जान सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। पश्चिमी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आई थी। जिसके कारण वह का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था सलमान खान ने महाराष्ट्र में हुई बाढ़ की वजह से गिरे घरों को ठीक करने के लिए मदद की है. उन्होंने महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित खिद्रापुर गांव को वादा किया था. सलमान ने कई गांवों की मदद की है.
महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री राजेंद्र पाटिल यादरावकर ने ट्वीट कर सलमान खान को शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि सलमान खान ने खिद्रापुर के 70 प्रभावित घरों का पुनः निर्माण करवाया है. नेता ने ट्विटर पर कोल्हापुर जिले के खिद्रापुर गांव में ‘भूमिपूजन’ सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
निचे देखिये क्या लिखा राजेंद्र पाटिल ने ट्वीट पर –
सलमान खान का अपकमिंग शो –
सलमान खान को जल्द ही बिग बॉस को होस्ट करते देखे जा सकता है. हाल ही में उन्हें बिग बॉस शो के प्रोमो शूट के दौरान स्टूडियो के बाहर देखा गया था. इसके अलावा, वे साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वांटेडभाई’ में लीड रोल में दिखाई देंगे.
देखें Priyanka Chopra के हॉट Photos and Wallpapers
Big Boss 14 की ब्रेकिंग न्यूज़ Salman Khan ने वसूली इतनी मोटी रकम