मशहूर Choreographer Saroj Khan के निधन से फिल्मी दुनिया को काफी झटका लगा है. बीते 3 जुलाई को सरोज खान का Cardiac Arrest के कारण 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. एक बार Saroj Khan ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि Actor Salman Khan ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था.
सरोज खान की बेटी Sukaina ने Times Of India को दिये इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान और उनका परिवार हमेशा सरोज खान के परिवार के साथ खड़ा रहा है. इसके साथ ही सुकैना ने बताया कि सलमान ने उनके बेटे की हार्ट सर्जरी के समय भी उनकी मदद की थी.
सरोज खान (Saroj Khan) की बेटी सुकैना ने सलमान खान (Salman Khan) के बारे में बात करते हुए कहा, “सलमान सर और उनका परिवार, चाहे अलवीरा हो या उनकी भांजी अलीजा, हमेशा हमारे साथ एक परिवार की तरह खड़े रहे हैं.”
सुकैना ने यह भी बताया की, “मेरे बेटे को हार्ट से संबंधित परेशानी थी. उसकी तात्कालिक हार्ट सर्जरी करानी थी. सलमान सर ने मम्मी को कॉल की, क्योंकि उन्हें अलीजा से मेरे बेटे के बारे में पता चला था. उन्होंने मम्मी से कहा कि आप मुझे अपना बेटा कहती हैं और आपने मुझे यह नहीं बताया कि क्या हुआ है. जब मम्मी ने उन्हें सारी चीजें बताई तो उन्होंने कहा कि मैं अपना बेस्ट करुंगा. आप लोग किसी भी चीज की चिंता मत कीजिए.”
Saroj Khan ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक समय ऐसा था जब उन्हें Bollywood से काम मिलना बंद हो गया था. ऐसे में Salman Khan जब मिले तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रही हूं. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं कुछ नहीं कर रही तो सलमान ने मुझसे कहा कि आप अब मेरे साथ काम करेंगी. बता दें कि सरोज खान ने अपने करियर के दौरान करीब 2000 से ज्यादा गानों में Choreography की है. अपने काम के लिए सरोज खान को 3 बार National Awars से भी नवाजा चुका है.
भूमिका चावला हर दिन सुशांत सिंह राजपूत को याद कर के सोचती रहती हैं ये बात
Jacqueline Fernandez ने क्यों छोड़ा Salman Khan का फार्म हाउस
हिना खान की बिकिनी Photos हुईं वायरल, बीच पर मस्ती में पोज देती आईं नजर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।