सुनील शेट्टी ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि मेरी उम्र 58 हो चुकी है। अब मै जवान नहीं रहा और मै बुढ़ापा दिखता नहीं इसलिए कोई भी डाइरेक्टर आसानी से मुझे पिता का रोल देता नहीं है और मैं अब हीरो बना काबिल नहीं समझाता
बॉलीवुड इंडस्ट्री के अन्ना नाम से पुकारे जाने वाले यानि सुनील शेट्टी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से भले ही दूर हों लेकिन वे अब भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए हैं. इसके दो कारण है उनकी फिटनेस के प्रति पैशन और स्पेशल फैन फॉलोइंग. सुनील शेट्टी की उम्र 58 साल की हो चुकी हैं और उनकी बेटी अथिया शेट्टी बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं वही बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं हालांकि सुनील भी कई प्रोजेक्ट्स को लेकर आज कल बहुत व्यस्त रहते है।
अपने लुक्स पर सुनील शेट्टी ने कहा कि मैं पहले लुक्स को लेकर काफी ज्यादा ऐतिहात बरतता था. बॉडी भी बनता रहता था और इस बात का भी ख़ास ध्यान रखता था कि मैं फिल्म में भी बॉडी बिल्डर नहीं दिखाना चाहता था और ये सोचता था की अगर ज्यादा बॉडी बना लूंगा तो स्क्रीन पर स्लो हो जाऊंगा और मेरे रोल एक एक्शन हीरो की है तो किक भी मारना बहुत जरूरी है और पंच लगाना भी. इस लिए मैं कोशिश करता था कि मैं शेप में रहूं और मेरी स्पीड जरा भी कम न हो
कभी हुआ करती थी रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा के बीच गहरी दोस्ती,जानिए कैसे आई इन दोनों के बीच दरार
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।