Sushant Singh Rajput ke duplicate Sachin Tiwari: एक ओर जहां सुशांत को याद करके उनके फैंस थ्रोबैक पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिवंगत ऐक्टर सुशांत सींग के हमशक्ल सचिन तिवारी को देखकर भी हैरान हैं। सचिन बिलकुल सुशांत जैसे ही फेसकट, हेयरस्टाइल रखते है जैसा सुशांत का करियर के शुरुआती दिनों में था।
बॉलिवुड के जाने माने ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके डुप्लीकेट सचिन तिवारी के फोटोज और वीडियोज अब इंटरनेट पर काफी वायरल हैं। सुशांत सींग के हमशकल सचिन उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रहते हैं।

एक ओर जहां सुशांत की याद में उनके फैंस उनकी थ्रोबैक पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं, वहीं वे सुशांत के हमशक्ल को देखकर भी हैरान हैं। सचिन का फेसकट, हेयरस्टाइल बिल्कुल सुशांत जैसा ही है, जैसा की सुशांत अपने करियर के शुरुआती दिनों में रखते थ। यही कारण है कि सचिन अब इंटरनेटर पर इतने फेमस हो गए हैं।
सचिन ने शेयर की कुछ तस्वीरे
कुछ समय पहले ही सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मोनोक्रोम पिक्चर शेयर की। इस पर उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जिंदगी वही है जब आप दूसरी योजनाओं को बनाने में व्यस्त होते हैं।’
फैंसो के कॉमेंट की बाढ़
सचिन के तस्वीर शेयर करते ही, सुशांत के फैंसो के कॉमेंट की बाढ़ सी आ गई। एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया कि, ‘सुशांत की बायॉपिक में कब आओगे? हम तुम्हें उनकी बायॉपिक में देखना चाहते हैं।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप उनकी बायॉपिक में डिजर्व करते हैं। असल में सुशांत सर की जगह तो कोई नहीं ले सकता, कभी नहीं लेकिन हां, उनकी तरह बनने की कोशिश करना भी काबिलेतारीफ होगा।’
शॉर्ट ड्रेस में Hina Khan ने अपने हॉट लुक से चलाया जादू, स्टाइलिश अवतार देख फैंस भी हुए दीवाने
बजरंगी भाईजान फिल्म के 5 साल पुरे होने के बाद भी जापान के थियेटर्स में चल रही है
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।