Happy Valentine Day Shayari In Hindi : Shayari is a well-known medium to show their feelings. There are very special feelings in our hearts which cannot be expressed in simple words, so many people share their feeling with the help of Shayari.
Shayari is an Urdu word and it means poetry. It is a contemporary style of poetry that originat in ancient India and nearby countries.
Valentine’s Day is an annual festival to celebrate for love, friendship. Every year from 7th February to 14 February people celebrate this day by sending greeting cards, messages of love and affection to partners.
Valentine Day Week
- 7th Feb, Friday, Rose Day
- 8th Feb, Saturday, Propose Day
- 9th Feb, Sunday, Chocolate Day
- 10th Feb, Monday, Teddy Day
- 11th Feb, Tuesday, Promise Day
- 12th Feb, Wednesday, Hug Day
- 13th Feb, Thursday Kiss Day
- 14th Feb, Friday, Valentine’s Day
1. Rose Day
Valentine’s week starts with Rose Day which is on the 7th of February. On this day rose are present as a token of love.
2. Propose Day
Propose day is on 8th February, this day people propose their loved ones to be in a relationship forever.
3. Chocolate Day
Chocolate day is celebrate by gifting chocolate to the one you love. You can also gift it to your family and friends as well.
4. Teddy Day
Teddy day is on 10th February and people gift teddies to their loved ones on this day.
5. Promise Day
Promise day is 5th day of the valentine week list.
6. Hug Day
We generally show our immense love by hugging someone.
7. Kiss Day
When we kiss our partner we can feel the love and can have a look at the soul of the person you love. The kiss day is all about giving kisses to make your bond and relation stronger.
Anti-Valentine Week Days List
- 15th Feb, Slap Day
- 16th Feb, Kick Day
- 17th Feb, Perfume Day
- 18th Feb, Flirting Day
- 19th Feb, Confession Day
- 20th Feb, Missing Day
- 21st Feb, Break Up Day
Happy Valentine Day Shayari In Hindi
If you also want to wish your love for this day, then this post of ours is very right for you. Best Valentines Day Shayari for Girlfriend and Boyfriend.
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम
ज़िन्दगी में की सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
❤️शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी!
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे!❤️
कहतें हैं कि❤️मोहब्बत एक बार होती है…
पर मैं जब जब तुझे देखता हूँ मुझे हर बार होती है❤️❤️
Happy Valentine’s Day 2021
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
❤️जो आसानी से मिले वो है धोखा
जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त
❤️जो दिल से मिले वो है ❤️ प्यार
और जो नसीब से मिले वो हैं आप
❤️वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!❤️
❤️मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही❤️
Happy Valentines Day
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है;
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है!
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते;
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है!
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.
गुलाब की महक भी फीकी लगती है
कौन सी खुशबू मुझ में बसा गई हो तुम
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा
ये कैसा ख्वाब आँखों को दिखा गयी हो तुम
लौट आओ….
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
ये दिल तेरे लिए बेक़रार आज भी है
मेरी आँख को तेरा इन्तजार आज भी है
तू आएगी ये उम्मीद है मुझे
तुझ को पाने के लिए ये तेरा दीवाना आज भी है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं, तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं। बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ, इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day Shayari in Hindi
चले गए हैं दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day Shayari In Hindi
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी
हसरतें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
लेके बाँहों में मैं तुम्हें
प्यार करता रहूं
ख्वाहिशें हैं बहुत मगर
तुमसे मैं क्या कहूं
हद से आगे गुजर के भी
अब मुहब्बत करूं
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते
वैलेंटाइन डे पर भी जाग रहा हूँ आपके प्यार मैं
अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे
7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…
हर जन्म में तेरा दीदार किया…..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.
HAPPY VALENTINE DAY
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
Happy Valentine Day
Shayari is the best romantic way to express your emotions on Valentine’s Day. In this post, I list out special Happy Valentine Day Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend as well as English.
- Top 10 Best Birthday Gifts for Girlfriend
- Best Gift For Girls, Unique and Trending Gifts
- Merry Christmas Wishes, Message and Text
Get Bollywood, Hollywood, Health Tips and Top 10, visit BollywoodTadka. Follow us on FACEBOOK page for the latest updates.