कौन है सलमान खान की ऑनस्क्रीन बेटी, तगड़ा कनेक्शन

You are currently viewing कौन है सलमान खान की ऑनस्क्रीन बेटी, तगड़ा कनेक्शन

Mumbai: अभी फ़िलहाल कुछ दिन पहले सलमान खान (Salman Khan) का गाना ‘तेरे बिना’ रिलीज हुआ है। आप इस गाने में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और सलमान खान की कमेस्ट्री जबरदस्त है। इस वीडियो में जो सबसे खास बात रही वो सलमान खान की ऑनस्क्रीन बेटी। सभी ये जानने में लग गए की आखिर ये बच्ची कौन है? दावा किया जा रहा है कि ये बच्ची मॉडल वलूचा डी सूजा की बेटी है।

सलमान खान के गाने ‘तेरे बिना’ में आखिर में एक बच्ची दिखाई पड़ती है। ये गाना लॉकडाउन में फिल्माया गया तो इस समय उनके साथ ये बच्ची कहा से आ गयी। तो आपको बता दे लॉकडाउन के चलते सलमान खान पनवेल फार्महाउस में फंसे हुए हैं। और उनके साथ उनके यूलिया वंतूर, वलूचा डी सूजा और जैकलीन भी उनके फार्महाउस पर है। सलमान की बहन अर्पिता की फैमिली भी यही पर ठहरी हुई है।

गाने में दिखी लड़की का खुलासा तब हुआ जब ये गाना रिलीज हुआ तो वलूचा डी सूजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा मैं तुम पर गर्व करती हूं बेबी।

salman khan daughter tare bina

वलूचा डी सूजा शाहरुख खान की फिल्म Fan से वलूचा डी सूजा ने डेब्यू किया। सलमान खान के साथ इंटरव्यू पनवेल फार्महाउस पर वलूचा डी सूजा ने सलमान खान के तीन इंटरव्यू भी लिए, जोकि काफी चर्चा में रहे।

सलमान खान की जितनी भी एक्ट्रेस और दोस्त हैं उनमें हमेशा से ही वलूचा डी सूजा शामिल रही है। कई बार सलमान खान के साथ उनका नाम भी जुड़ चुका है।

Bollywood Tadka Team

Bollywood News In Hindi: Bollywood Masala News in Hindi, Hindi Film News, Bollywood Life Hindi, Bollywood Entertainment News, Current Bollywood News.

Leave a Reply