Bollywood Actresses Cute Smile: एक प्यारी सी Smile देखकर लोग अपने गिले सिक्वे भुला देते हैं तो कुछ प्यार कर बैठते हैं. Smile एक ऐसी चीज हैं जो सबसे ज्यादा Positive Energy देती हैं. वैसे तो मुस्कान हर किसी के चेहरे पर अच्छी लगती हैं लेकिन कुछ लोगो को भगवान इतनी फुर्सत में बनाता हैं कि उनकी स्माइल हद से ज्यादा प्यारी और Cute लगती हैं.
- एक गलती की और बुरी तरह से बदनाम हो गईं ये 5 मशहूर अभिनेत्रियां
- किसी को टमाटर से डर लगता हैं तो कोई बिल्ली देख सहम जाता हैं, इन 12 सितारों के हैं बड़े अजीब डर
- कभी-कभी नज़र आती है बॉलीवुड के इन अभिनेताओं की पत्नियां, नंबर 3 की पत्नी है बहुत ही खूबसूरत
Film Industry में भी कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ हैं जिनकी मुस्कराहट कमाल की हैं. ये एक्ट्रेस जब प्यार से हंसती हैं तो हजारो-लाखों दिल पिघल जाते हैं. इनकी स्माइल देख लोगो का Mood Fresh हो जाता हैं और वे अपने गम भूल जाते हैं.
माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit की मुस्कान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा Famous हैं. वे जब प्यार से हंसती हैं तो सामने वाला भी Automatic मुस्कुराने लगता हैं. माधुरी की Smile पर सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि Bollywood के कई दिग्गज सितारें भी मरते हैं. यही वजह हैं कि 90 के दशक में माधुरी से कई फ़िल्मी सितारें शादी करना चाहते थे. हालाँकि माधुरी ने तो श्रीराम नेने से शादी कर उनकी मुस्कान दुगुनी कर दी.
दिशा पटानी

भारत का National Crush कही जाने वाली दिशा पटानी की मुस्कान (Smile) की जितनी तारीफ़ करे कम ही हैं. दिशा का Figure, Face Cut और Smile ये तीनो ही गजब के हैं. वे जब भी हंसती हैं तो मजाल हैं कि कोई आदमी ना पिघले. दिशा को स्माइल करते हुए हम कई घंटो देख सकते हैं. उनके चेहरे पर से नजरे हटने का नाम ही नहीं लेती हैं.
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे Cute Actress में से एक हैं. ये चीज उनकी क्यूट स्माइल में भी झलकती हैं. आलिया जब प्यार से मुस्कुराती हैं तो ऐसा लगता हैं बस अभी जाकर उनके गले मिल ले. उनमें Cutness Smile करते समय Overload हो जाती हैं. आलिया के चेहरे पर एक बच्चो वाली मासूमियत झलकती हैं. इससे उनकी मुस्कान और भी ज्यादा प्यारी लगती हैं.
ऐश्वर्या राय

दुनियां की सबसे खुबसुरत महिला (Beautiful Actress) का ताज अपने नाम कर चुकी ऐश्वर्या राय आज भी बेहद हसीन हैं. ऐश्वर्या की मुस्कान के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. ऐश्वर्या के अंदर एक अलग ही अंदाज झलकता है. इससे उनकी मुस्कान भी बड़ी आकर्षक या कातिलाना बन जाती हैं.
दीपिका पादुकोण

इस बात में कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण की मुस्कान बहुत Cute हैं. वे अधिकतर Public Place में मुस्कुराते हुए ही नजर आती हैं. शायद उनकी इसी मुस्कान के दीवाने होकर रणवीर सिंह ने उनसे शादी रचा ली हैं.
सारा अली खान

नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली Sara Ali Khan की खूबसूरती की जितनी तारीफ़ करो कम ही हैं. सारा के अंदर अदाए पापा सैफ से आई है जबकि खूबसूरती मम्मी अमृता से विरासत में मिली हैं. सारा हमेशा अपनी प्यारी Smile से सबका दिल जित लेती हैं.
- Jannat Zubair Instagram Photos: टीवी ने नहीं सोशल मीडिया ने बनाया स्टार
- Top 10 TicTok Star in India: भारत के टॉप 10 टिकटोक स्टार्स
- Bollywood में सबसे सुंदर हैं ये 6 अभिनेत्रियाँ
Bollywood Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।