Bollywood Celebrities Fears And Phobias: ‘डर’ एक ऐसी चीज हैं जो सबको लगता हैं. बस इसके लगने की वजह अलग अलग हो सकती हैं. मसलन किसी को उंचाई से डर लगता हैं तो किसी को नदी तालाब से डर लगता हैं. ऐसे में आज हम आपको Bollywood Stars के कुछ विचित्र डरो के बारे में बताने जा रहे हैं.
Bollywood Celebrities Fears & Their Weird Phobias
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट को Nyctophobia (अँधेरे का डर) हैं. आलम ये हैं कि आलिया जब रात में सोती हैं तो कमरे में अँधेरा नहीं करती हैं. वे या तो अपने पर्दे खोलकर सोती है ताकि बाहर का उजाला अंदर आता रहे या फिर कमरे में Dim Light जलने देती हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका को Ophidiophobia (सांप का डर) हैं. वैसे तो सांप ऐसा जीवन हैं जिससे सभी डरते हैं लेकिन कई बार सितारों को फिल्मों में सांप के साथ सीन भी देने पड़ते हैं. हालाँकि दीपिका ऐसी कोई फिल्म Sign नहीं करती जिसमे Real सांप इस्तेमाल होते हैं.
शाहरुख़ खान (Sharukh Khan)

शाहरुख़ को Equinophobia (घोड़े का डर) हैं. शाहरुख़ खान एक बार ‘करण अर्जुन’ फिल्म में घोड़े की सवारी कर रहे थे तभी उन्हें बहुत बुरा अनुभव हुआ. बस तभी से उन्होंने घोड़े की सवारी करने से तौबा कर ली.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka CHopra)

शाहरुख़ की तरह प्रियंका को भी Equinophobia यानी घोड़े की सवारी का डर हैं. वे जब ‘द्रोणा’ फिल्म की Shooting कर रही थी तो उन्हें घोड़े पर लड़ाई वाले कुछ खतरनाक Scenes देना थे. बार बार इसके Retake देकर प्रियंका को घोड़े से डर लगने लगा.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

सोनम को Claustrophobia (बंद या कम जगहों का डर) हैं. सोनम ने एक Interview में बताया था कि वे अपने इस डर की वजह से कभी elevators (लिफ्ट) का सहारा नहीं लेती हैं. वे हमेशा सीढ़ियों से ऊपर जाना पसंद करती हैं. उन्हें Lift में चक्कर आते हैं.
विद्या बालन (Vidhya Balan)

विद्या को Ailurophobia (बिल्लियों का डर) हैं. यही वजह हैं कि वे अपने घर में भी बिल्ली नहीं पालती हैं.
रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor)

रणबीर को Katsaridaphobia (कॉकरोच का डर) हैं. रणबीर इनसे इतना डरते हैं तो उस घर में कदम भी नहीं रखते जहाँ Cockroach होते हैं.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन को Aanemistiraphobia (सीलिंग फैंस का डर) हैं. यही वजह है कि उनके घर में एक भी छत वाला पंखा नहीं हैं.
अजय देवगन (Ajay Devgan)

अजय को Mysophobia (गंदे हाथ से भोजन करने का डर) हैं. अजय को इस बात का इतना डर हैं कि वे अपना खाना अधिकतर कांटे वाले चम्मच से ही खाते हैं. यहाँ तक कि रोटी भी हाथ से खाना पसंद नहीं करते हैं. वे कहते हैं हाथ से खाने से उंगलियाँ बदबू मारती हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अनुष्का को Amaxophobia (Driving का डर) हैं. अनुष्का को Bike Ride करने से बहुत डर लगता हैं. हालाँकि फिल्म में जरूरत पड़ती रहती हैं इसलिए उन्होंने अपने इस डर पर काबू पा लिया हैं.
कैटरिना कैफ (Katrina Kaif)

कैटरिना (Katrina Kaif) को Lycopersicoaphobia (टमाटर का डर) हैं. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म में उनके लिए Tomatina Festival वाला सीन करना बड़ा Challenge था. उन्होंने तो एक Tomato Ketchup का विज्ञापन करने से भी मना कर दिया था.
बिपाशा बसु (Bipasha Basu)

बिपासा को Geliophobia (खुद की हंसी का डर) हैं. उन्हें लगता हैं कि वे हँसेगी तो पता नहीं कैसी लगेगी. शायद यही वजह हैं कि उन्होंने Horror फ़िल्में ज्यादा की हैं.
Bollywood Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।