हर लड़की अपनी शादी वाले दिन खुद को सबसे सुंदर और स्टाइलिश दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ती।शादी के पहले से ही,शादी में पहने जाने वाले कपड़ों और गहनों की तैयारियां देती हैं लेकिन इसके बाद भी कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है, जिसे सोचकर उसने अपने लुक को स्टाइल किया था।आप कहे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollwood Actress) के लहंगे से लेकर उनकी ज्वेलरी के डिज़ाइन को कॉपी करके आप अपने खास दिन को और खास बना सकती हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 में मंगलोरियन स्टाइल से शादी की थी। ऐश्वर्या ने अपनी शादी में फेमस डिज़ाइनर नीता लूला की डिजाइन की हुई गोल्डन साड़ी (Golden Saree) पहनी थी जिसके संग उन्होंने कुंदन से बने हैवी चोकर के साथ रानी हार और बिब नेकलेस डाला हुआ था।

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी थी इस दौरान फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए सिंदूरी लहंगे में नजर आई थीं, जिसके साथ उन्होंने मल्टीलेयर नेकलेस के साथ महारानी हार पहना था।

दीपिका पादुकोण (Higest Paid Actress in Bollywood) ने अपनी शादी दो अलग रीति-रिवाजों के हिसाब से दुल्हन के जोड़े को पहना था, लेकिन सिंधी वेडिंग में पहना गया सब्यासाची का रेड लहंगा हर किसी का फेवरेट है। इस लहंगे के साथ उन्होंने हैवी गोल्ड चोकर के साथ जड़ाउ मोती वर्क वाला मांग टीका, नथ और इयरिंग्स पहने हुए थे।

इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड ऐक्टर्स अनुष्का शर्मा से शादी की थी।इस दौरान फैशन डिजाइनर सब्यासाची का डिजाइन किया हुआ पेस्टल पिंक लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने लेयर्डड नेकलेस और जड़ाऊ झुमके पहने थे।
Bollywood Actress In Saree साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखती हैं ये 5 बॉलीवुड हसीनाएं
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।