Bollywood Actress In Saree: बाॅलीवुड का अवॉर्ड फंक्शन हो या कोई समारोह एक्ट्रेसेज पर कैमरे सबसे ज्यादा रोल होते हैं. अभिनेत्रियों का मेकअप, ड्रेसिंग सेंस और ओवरऑल लुक हर किसी को क्रेजी बना देता है.
खास कर तब इन एक्ट्रेसेज का जलवा और बढ़ जाता है जब ये साड़ी में नजर आती हैं. साड़ी में इनकी खूबसूरती और फिगर और भी निखर जाता है. ऐसे ही कई मौके रहे हैं जब बॉलीवुड की ये हसीनाएं साड़ियों में नजर आई और लोगो को मदहोश कर दिय।
Indian Bollywood Actress In Saree
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने पारदर्शी साड़ी (Bollywood Actress In Saree) पहन कर कहर ढा दिया
साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं प्रियका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने एक फंक्शन में काले रंग की साड़ी पहनी आईं तो देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए. पारदर्शी साड़ी में उनका फिगर देखते ही बन रहा था. पारदर्शी साड़ी के साथ हाफ क्वाटर स्लीव्स के ब्लाउज के साथ उनका ये लुक फैशन ट्रेंड भी बन गया है.
शिल्पा का फिगर तो बना ही साड़ी के लिए

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के फिगर के सभी लोग दीवाने हैं मगर साड़ी में उनका फिगर चार गुना और बढ़ जाता है. शिल्पा शेट्टी की Hot Navel Photos ने तहलका मचा दिय। एक फंक्शन में जब वह रैंप पर वाक करने उतरी तो सभी की निगाहे उन पर टिक गई लोग नजर ही नहीं हटा पाए.
रवीना टंडन साड़ी में और भी सेक्सी नजर आयी

रवीना ने सिंपल लुक में गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रवीना ने ऑरेंज पारदर्शी साड़ी को कैरी कर सबको दीवाना बना दिया था.
बेबो ने साड़ी पहन स्टेज पर आग लगा दी

वैसे करीना कपूर खान साड़ी में बहुत कम ही नजर आती हैं, लेकिन जब भी वह साड़ी पहनती है, जोग उन से नज़र नहीं हटा पाते। काले कलर की साड़ी में प्रियंका की हॉट नैवेल आपको मदहोस करने के लिए काफी है।
दीपिका पादुकोण की खूबसूरती साड़ी में और निखर आती है

दीपिका ने एक फंक्शन में स्टोन वर्क व्हाइट ब्लाउज के साथ पारदर्शी ये व्हाइट साड़ी पहनी जिसमे उनका फिगर निखार कर सामने आया.
Shweta Mehta का BOLD LOOK, आपका दिल चुरा लेगा इंटरनेट पर छाई तस्वीरें
Debina Bonnerjee Photos बिना बनर्जी की हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो
Shirley Setia Photo: बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही वायरल हुई इस खूबसूरत हसीना की ये तस्वीरें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।