नेपोटिज्म के शिकार स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष

You are currently viewing नेपोटिज्म के शिकार स्टार किड्स, लेकिन पीछे छिपा है परिवार का संघर्ष

बॉलीवुड में हमेशा से नेपोटिज्म को लेकर बहुत विवाद रहा है. और ये इस समय जब सुशांत की मौत के खबर मिली, ये मामला और भी बढ़ गया। इसके बाद से स्टार किड्स को सभी ने Troll करना शुरू कर दिया। इस समय हर स्टार किड को हर कोई ट्रोल कर रहा है. मगर लोगो ये नहीं भूलना चाहिए कि आज जो इन स्टार किड्स को शोहरत और नाम मिला है उसके लिए उनके परिवार ने अपने समय में बॉलीवुड में कितना कड़ा संघर्ष किया है. ये किसी को नहीं पता।

अमिताभ बच्चन

amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan को आज पूरी दुनिया जानती हैं. ये सब अमिताभ जी ने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर मुकाम हासिल किया है, बहुत कम लोगो को पता हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन का करियर जितना बड़ा है, उनके जीवन में संघर्ष भी उतना ही ज्यादा रहा है. अमिताभ बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले कलकत्ता में नौकरी किया करते थे. उस नौकरी के जरिए अमिताभ की मात्र 500 रुपये की कमाई हो पाती थी. अमिताभ ने जब फिल्मों में आने का सोचा, उस समय उनकी हाइट और आवाज को लेकर काफी आलोचना हुई थी. मगर आज उसी के दम पर अमिताभ महानयाक बन गए हैं.

जैकी श्रॉफ

jackie shroff

जबरदस्त एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने करियर में बहुत मुकाम हासिल किए हैं. मगर उनका बचपन और बॉलीवुड में शुरुआती साल बहुत गरीबी में बिताये हैं. जैकी बचपन में एक चौल में रहा करते थे.पैसों की ऐसी तंगी थी कि जैकी अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए थे. पैसे कमाने के लिए जैकी ने एक्टिंग से पहले शेफ से लेकर फ्लाइट अंटेंडेंट तक का काम किया। संघर्ष के बाद जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर भी बने और उनके बेटे टाइगर ने भी बॉलीवुड में अलग जगह बनाई.

मिथुन चक्रवर्ती

Mithun Chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती को उनकी डांसिंग स्टाइल की वजह से जाना जाता है. मिथुन ने खुद कई इंटरव्यू में बताया है कि जब वे मुंबई आए थे उनके पास रहने के लिए कोई घर भी नहीं था. उनकी माने तो वे कई बार पानी की टंकी के पीछे छिप जाया करते थे और मौका लगते ही वहीं सो जाते थे. मिथुन ने बताया की उन्हें उनके रंग की वजह से भी रिजेक्ट कर दिया जाता था . लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अलग जगह बनाई. अब आज मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं.

अनिल कपूर

Anil Kapoor

अनिल कपूर बॉलीवुड का एक बहुत बड़ा नाम हैं मगर इस नाम के लिए अनिल कपूर ने अपने जमाने में काफी संघर्ष किया है. एक समय ऐसा भी था जब अनिल कपूर परिवार संग राज कपूर के गैराज में रहे थे. काफी मेहनत के बाद उन्होंने अपना घर लिया था. वहीं खुद अनिल ने बताया था कि साल 1977 से लेकर 1983 तक उन्होंने काफी संघर्ष किया था. वो फिल्मों की तलाश में भटकते रहे थे. उसके बाद ‘वो सात दिन’ कर अनिल की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई.

बॉलीवुड, हॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, फिल्म समीक्षा, सेलिब्रिटी फोटोज सेलेब गपशप नवीनतम अपडेट प्राप्त करें।

Priya Verma

Priya Verma is a blogger and professional writer who loves to write about entertainment. She is always up to date with the latest celebrity news and the entertainment world.

Leave a Reply