देखे रामायण में लव-कुश बने दोनों बाल कलाकार अब कैसे दिखते हैं, क्या काम करते हैं

You are currently viewing देखे रामायण में लव-कुश बने दोनों बाल कलाकार अब कैसे दिखते हैं, क्या काम करते हैं

Lockdown में घर बैठे बैठे सभी बोर हो रहे हैं, ऐसे में Doordarshan ने सभी के मनोरंजन के लिए Ramayan और Mahabharat जैसे एतिहासिक शोज का पुनः प्रसारण Start कर दिया हैं. इनमें रामानंद सागर की रामायण को लोग सबसे अधिक देख रहे हैं. इस शो की वजह से दूरदर्शन की व्यूअरशिप भी काफी बढ़ गई हैं. खासकर रामायण ने टीआरपी के सभी Records तोड़ दिए हैं.

पहले के जमाने की तरह आज भी लोग इसके शुरू होते ही T.V Screen के सामने चिपक जाते हैं. रामायण के Re talecast होने की वजह से इनमें काम करने वाले सभी कलाकार भी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. इन सभी की चर्चाएं Social Media पर होने लगी हैं. ऐसे में आज हम आपको रामायण में ‘Love Kush’ का किरदार निभाने वाले बाल कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Ramayan Baal Kalakar Love Kush

Ramayan में Love Kush बने बाल कलाकार अब बच्चे नहीं रहे हैं बल्कि वे काफी बड़े हो गए. दिलचस्प बात ये हैं कि लव कुश का Role Play करने वाले दोनों ही बच्चे मराठा बाल कलाकार थे. Ramanand Sagar की रामायण में लव का किरदार स्वपनिल जोशी ने जबकि कुश का रोल मयूरेश क्षत्रदे ने निभाया था.

रामायण को बने हुए ही 33 साल का समय बीत चूका हैं अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये बाल कलाकार वर्तमान में कितने बड़े हो गए हैं.

Love – स्वपनिल जोशी

swapnil joshi 17 04.20 1 e1587097145734

रामायण में लव बने कलाकार स्वपनिल जोशी अब बड़े होकर एक Famous Actor बन गए हैं. उन्होंने बहुत से सीरियल्स जैसे ‘अमानत’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘हद कर दी’, ‘भाभी’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘हरे कांच की चूड़ियां’ इत्यादि में काम कर चुके हैं. टीवी के अलावा स्वपनिल ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया हुआ हैं. उन्होंने हम ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘मितवा’, ‘वेलकम जिंदगी’ और ‘तू ही रे’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए देख चुके हैं.

Kush – Mayuresh Kshatrade

Mayuresh Kshetramade 17.04.20 1

दूसरी तरफ रामायण में Kush बने Mayuresh Kshatrade फिलहाल अमेरिका के New Jersey में हैं. वे एक Private Company के अध्यक्ष और सीईओ हैं. इसके पहले वे कई कंपनियों में प्रबंध निदेशक के पड़ पर काम कर चुके हैं.

Bollywood Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए Bollywood Tadka को फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Priya Verma

Priya Verma is a blogger and professional writer who loves to write about entertainment. She is always up to date with the latest celebrity news and the entertainment world.

Leave a Reply